July 1, 2024

इमारत की दूसरी मंजिल गिरी, तीन मजदूरों की मौत, 23 घायल

जबलपुर,16 अप्रैल(इ खबरटुडे)। शहर में आज एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की दूसरी मंजिल गिर गई। इस दुर्घटना में प्रारंभिक तौर पर तीन मजदूरों की मौत की जानकारी सामने आ रही है।कलेक्टर छवि भारद्वाज ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। बिल्डिंग निर्माता महेश केमतानी और इंजीनियर, ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।बताया जाता है कि बरगी हिल्स के पास कौशल्या माय होम्स की दूसरी मंजिल गिरने से मजदूरों की मौत हुई है।तिलवाड़ा थाना प्रभारी जितेंद्र यादव के अनुसार स्लैब के नीचे कुछ लोग दबे दिख रहे हैं। मौके पर बचाव दल को बुलाया गया। घटना के समय मौके पर करीब 40 मजदूर काम कर रहे थे। पुलिस ने करीब दो दर्जन मजदूरों को मौके से निकालकर अस्‍पताल भेजा है।
घटना में 3 लोगों की मौत और 23 लोगों के घायल होने की कलेक्टर ने पुष्टि की है। जबकि एसपी कुमार सौरव ने कहा अभी पूरा ध्‍यान बचाव कार्य पर है दोषियों की बाद में गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं तिलवाड़ा पुलिस ने ठेकेदार गुड्डू राय और ठेकेदार संतोष शिवहरे को हिरासत में लिया है। जिला जिला प्रशासन ने मृतक मजदूरों के परिजनों को चार-चार लाख रूपय राशि देने की बात कही है।

You may have missed