November 23, 2024

”आदर्श रतलाम” की शुरूआत, फेसबुक के माध्यम से सुझाव लेंगे, जानकारी देंगे

रतलाम 13 जनवरी(इ खबरटुडे)। रतलाम जिले में किये जा रहे नवीन सौंदर्यीकरण एवं निर्माण संबंधी जानकारी नागरिकों तक पहुॅचे और अपने क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिये नागरिक क्या सोचते है। इस संबंध में उनके सुझाव प्राप्त करने के लिये जिला प्रशासन ने फेस बुक पेज ”आदर्श रतलाम” की शुरूआत की है।

जिला प्रभारी मंत्री पारस जैन ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उक्त फेसबुक पेज की लाचिंग की। उन्होने इस प्रयास को  अच्छा बताते हुए कहा कि इससे नागरिको तक प्रशासनिक प्रयासों की जानकारी पहुॅचेगी तथा नागरिकों के सुझाव पर भी अमल किया जा सकेगा। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बताया कि रतलाम शहर सहित जिले में विभिन्न दर्शनीय एवं सामुदायिक स्थानों के सौन्दर्यीकरण्ा का कार्य किया जा रहा है।
 इसकी जानकारी आम नागरिकों तक इस फेसबुक पेज के माध्यम से पहुॅचायी जायेगी। यदि कोई नागरिक अपने सुझाव देना चाहता हैं तो वह इस पेज के माध्यम से दे सकेगा और उन सुझावों पर समयानुसार कार्यवाही की जायेगी। फेसबुक पेज लाचिंग के अवसर पर रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा उपस्थित थे।

You may have missed