देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़
आतंकियों के प्रवेश की सूचना के बाद राजस्थान सीमा पर हाई अलर्ट

जयपुर,28 मई(इ खबरटुडे)। इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के प्रवेश की सूचना के बाद राजस्थान से लगती पाकिस्तान की सीमा और राजस्थान के सभी शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
आईबी ने राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब के लिए इनपुट दिया था। इनपुट के बाद से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सेना और सीमा सुरक्षा बल ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
राजस्थान की सीमा पंजाब से लगती है, इसलिए इस सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा जयपुर सहित सभी प्रमुख शहरों में पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए है। जयपुर में शुक्रवार रात विधानसभा पर आतंकी हमले की माॅक ड्रिल कर सुरक्षा इंतजाम जांचे गए।