आज दोपहर 12 बजे बाद खुलेंगे ATM, सुबह से लोग हो रहे परेशान
रतलाम 11 नवम्बर(इ खबरटुडे)।पिछले दिनों की मारामारी के बाद जहां गुरुवार को शहर के बैंकों में पुराने नोट बदलने का काम शुरू हो गया वहीं शुक्रवार से देश के सभी एटीएम भी खुलने वाले थे। एटीएम से पैसे निकालने के लिए सुबह से ही इनके बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए लेकिन काफी देर तक इन एटीएम से कोई पैसा नहीं निकला।
बाद में यह खबर आई है कि कई एटीएम्स में अब तक पैसा नहीं पहुंच पाया है और इसके चलते सभी एटीएम 12 बजे के बाद खुलेंगे। एटीएम खुलने के बाद एक दिन में केवल 2 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे। इसके अलावा SBI ने अपनी बैंक शाखाओं पर कैश डिपॉजीट मशीनें भी लगाई हैं ताकि ग्राहक आसानी से पैसे जमा कर सकें।
निकाली जाने वाली रकम की सीमा कम होने की वजह से सरकार ने पहले ही कहा है कि अगर कोई व्यक्ति लिमिट से ज्यादा बार एटीएम से पैसे निकालता है या किसी अन्य बैंक के एटीएम से पैसे निकालता है तो उसे ट्रांजेक्शन फीस नहीं लगेगी। हालांकि सर्वाधिक रकम की सीमा दो हजार ही रहेगी लेकिन अगर कोई दिन में कई बार एटीएम से थेड़ा-थोड़ा कर पैसे निकालता है तो उसे ट्रांजेक्शन फीस नहीं लगेगी।
वहीं दूसरी तरफ आज भी बैंकों में नोट बदलने का काम जारी रहेगा। बैंक शाखाओं में नोट पहुंचाने का काम बुधवार देर रात तक हुआ है। एटीएम में नकदी पहुंचाने का काम शुरु हो चुका है। शुक्रवार दोपहर तक एटीएम के लिए भी पर्याप्त राशि पहुंच गई है।
शहर के हर बैंक ब्रांच में नई रकम को दो दिनों के अंदर पहुंचाने में सबसे ज्यादा मुश्किल आई है। दूरी होने की वजह से कई जगहों पर समय पर नकदी नहीं पहुंच सकी है। जबकि कई बैंक शाखाओं ने पास भेजी गई नकदी कम पड़ गई है। इसे सामान्य होने में चार से पांच दिन का समय लग जाएगा।
पुराने नोटों से जमा करें बिजली बिल, आज रात 12 बजे तक खुले रहेंगे काउंटर
चलन से बाहर हो रहे नोटों से बिजली का बिल भरा जा सकता है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने गुरुवार को अहम निर्णय लेते हुए उपभोक्ताओं को राहत दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि 11 नवंबर को आधी रात तक उपभोक्ता पुराने नोटों से बिल जमा कर सकते हैं।