November 15, 2024

अवैध हथियारों की ख़रीद फरोख्त करते पांच धराये

आरोपियों के कब्जे से 6 आग्नेयास्त्र और कारतूस बरामद

रतलाम,13 अक्टूबर (इ खबर टुडे )। जिले की बिलपांक पुलिस ने  अवैध हथियार बेचने के उद्देश्य से बैठे पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस झाबुआ के एक व्यक्ति की मदद से हथियारों की डील करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 अवैध आग्नेय हथियार और 10 जिंदा कारतुस बरामद किए है। पुलिस आरोपियो से हथियारों के सबंध में पुछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा ने गुरुवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष पर आयोजित प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुएhathiyar2 बताया कि बिलंपाक थाना प्रभारी एसआई वरुण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली कि फोरलेन रोड पर स्थित जमुनिया के पास बंद पड़ी खंडहर नुमा वसुंधरा बैंक पर अवैध हथियार की खरिदी-बिक्री होने वाली है। तत्काल धरपकड़ पर पुलिस को सफलता मिल सकती है। सूचना पर थाना प्रभारी वरुण तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस को देखखर भागने का प्रयास

पत्रकार वार्ता में मौजुद थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर देखा कि चार-पांच व्यक्ति अंधेरे में बैठे हुए है। पुलिस को आता देख आरोपी अलग-अलग दिशा में भागने लगे,जिनका पीछा कर उन्हे पकड़ा गया। मौके से पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए। जिन्होने पुछताछ में अपना नाम मुकेश पिता बद्रीलाल कटारा निवासी ईश्वर नगर रतलाम, राजु पिता कैलाश निवासी ईश्वर नगर , महेश पिता दत्तु राम निवासी ईश्वर नगर, गोपी पिता कमलसिंह निवासी झाबुआ और छोगालाल पिता दुलीचंद निवासी ग्राम जमुनिया बताया। आरोपियों के कब्जे से चार देशी पिस्टल, एक देशी रिवाल्वर 6 राउंड का  और एक देशी कट्टा मय 2 जिंदा कारतुस के साथ बरामद किया गया। इसके अलावा 8 जिंदा कारतुस भी बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार आरोपी हथियार बेचने की फिराक में थे और झाबुआ निवासी आरोपी के माध्यम से डील होने वाली थी। पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे यह हथियार कहां से लाए है और किसे बेचने वाले थे।

इनका रहा योगदान

एसपी अविनाश शर्मा मे बताया कि इस सफलता में बिलपांक थाना प्रभारी वरुण तिवारी, एएसआई एल.एश.दायमा, प्रधान आरक्षक गजानंद शर्मा, संतोष अग्निहोत्री, माखनसिंह, प्रहलाद, अनिल डोडियार, रमेश भुरिया, मोहन की योगदान रहा। एसपी ने टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

You may have missed

This will close in 0 seconds