अनुपयोगी नलकूप तत्काल बंद किये जाये-कलेक्टर
आमजन पीएचई के कार्यपालन यंत्री को सूचना दें
रतलाम 02 दिसम्बर(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने अनुपयोगी बोरवेल एवं नवीन बोरवेल से होने वाली दुघर्टना को रोकने के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि खनन के पश्चात अनुपयोगी ऐसे तमाम बोरवेल चाहे वह शासकीय हो या निजी हो जिनके खुले रहने से दुघर्टना प्रायः सम्भावित रहती है। इन्हे बंद किया जाना अत्यावष्यक है।कलेक्टर ने आपदा प्रबंधक के अंतर्गत संबंधित विभाग को निर्देषित करने के साथ ही आमजन से भी अपील की हैं कि यदि उन्हें आसपास के क्षेत्र में ऐसे अनुपयोगी खुले बोरवेल दिखाई देते हैं तो तत्काल उसकी सूचना कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रतलाम के.पी. वर्मा के दूरभाष क्रमांक 94069-40099 पर देने या इसी नम्बर पर संबंधित स्थान का फोटो वाटसअप पर भेजने की अपील की है।
जानकारी मिलने पर तुरंत उन बोरवेलों को बंद करने का कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने अनुपयोगी खुले नलकूपों को बंद कराने के लिये निर्देषों का पालन कड़ाई से कराने के लिये सभी एसडीएम को निर्देष जारी किये है।