December 26, 2024

हाईवे पर पलटा तेज रफ्तार ट्रक ,कार ,ऑटो चालको सहित चौराहा पर खड़े राहगीर 11लोगों की मौत

up_hadsa_

फीरोजाबाद,07 जनवरी(इ खबरटुडे)। रविवार शाम हाईवे पर सिरसागंज के निकट सोथरा चौराहा पर दर्दनाक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक चौराहा पर मुड़ते वक्त पलट गया। एक वैगन आर कार एवं ऑटो सहित चौराहा पर खड़े राहगीर ट्रक के नीचे दब गए। हादसे की खबर मिलने पर पुलिस एवं प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई। ट्रक के नीचे दबे हुए मृतकों के शवों को निकालने की कवायद डेढ़ घंटे तक चली। हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सिरसागंज सोथरा चौराहा पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। रविवार शाम पांच बजे करीब चौराहा पर भीड़ थी। इस दौरान तेज रफ्तार से आ रहे हरियाणा का ट्रक नंबर एचआर 55 टी 4068 ने चौराहा पर पहुंचा, चालक ने ट्रक को मोडऩे का प्रयास किया। रफ्तार अधिक होने से ट्रक पलट गया। चौराहा पर साइड में खड़ी आगरा की एक वैगन आर कार एवं ऑटो सहित निकट खड़े हुए कुछ लोग ट्रक के नीचे दब गए।

हादसे से चौराहा पर अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों के ट्रक के नीचे दबे होने की सूचना पर पुलिस के साथ में एसडीएम चंद्रभानु मौके पर पहुंच गए। ट्रक को उठाने के लिए जेसीबी मंगाई गई, लेकिन जेसीबी के असफल होने पर क्रेन मंगा कर ट्रक को हटाया गया। इधर हादसे में कई लोगों की मौत की खबर पर डीएम नेहा शर्मा एवं एसएसपी डॉ.मनोज कुमार भी यहां पहुंच गए। घायलों को निकाल कर संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद भिजवाया गया। हादसे में देर शाम तक 11 लोगों के मरने की पुष्टि हो गई है।

मरने वालों में तीन लोगों की शिनाख्त हुई है, जिनमें मैनपुरी थाना बरनाहल क्षेत्र के नगला फूल सहाय निवासी 35 वर्षीय मनोज यादव पुत्र सुरेश यादव, 14 वर्षीय हिभांशू एवं आठ वर्षीय प्रांशू हैं, जो ऑटो में सवार थे। वहीं कार सवार आधा दर्जन मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वैगन आर कार आगरा के बरौली अहीर की बताई जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds