May 4, 2024

रतलाम नगर को स्वच्छ में मिल रहा नागरिकों का सहयोग,नगर के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ सफाई कार्य

रतलाम,07 जनवरी(इ खबरटुडे)। रतलाम नगर को साफ-स्वच्छ कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में अच्छी से अच्छी रैंकिग दिलाने के लिये निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला मुस्तैदी से कार्य कर रहा है जिसके अन्तर्गत वार्डो में सफाई कार्य के साथ-साथ रात्रिकालीन सफाई, सार्वजनिक शौचालय एवं मूत्रालयों की धुलाई व कीटनाशक दवा/पावडर का छिड़काव करवाया जा रहा है वहीं नगर निगम द्वारा नियुक्त सहयोगी टीम डिवाईन व टीम स्वंय सिद्ध द्वारा स्वच्छता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जा रहा है जिससे नागरिक जागरूक होकर रतलाम को स्वच्छ बनाने में सहयोग दे रहे हैं।

अम्बेडकर नगर में कचरे के पृथक्कीकरण के लिये हुआ डस्टबीनों का वितरण
गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्कीकरण हेतु आज वार्ड क्रमांक 13 अम्बेडकर नगर में स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया ने नागरिकों को हरे-नीले रंग के डस्टबीनों का वितरण कर गीले कचरे को हरे व सूखे कचरे को नीले रंग के डस्टबीन में एकत्रित कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालने की समझाईश दी। इस अवसर पर झोन प्रभारी किरण चौहान, वार्ड प्रभारी सुरेश निंधाने व सफाई अमला व नगर निगम की सहयोगी संस्था टीम डिवाईन के सदस्य उपस्थित थे।

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अलमे द्वारा आज अलकापुरी चौराहा, हनुमान ताल, 80 फीट रोड, बरवड़ रोड, राम मंदिर, सैलाना बस स्टैण्ड, सैलाना ओवर ब्रीज, कस्तुरबा नगर, दिलबहार चौहरा, स्टेशन रोड, दो बत्ती, कालाका माता परिसर, कॉलेज रोड, शास्त्री नगर, पावर हाउस रोड, जावरा रोड, मौमिन पुरा, अमत सागर, वेदव्यास कालोनी, सुभाष नगर, ईश्वर नगर, त्रिवेणी परिसर, ब्राम्हणों का वास, आजाद चौक, ओझाखाली चमारिया नाके नाले की सफाई, दीनदयाल नगर, श्रीनगर, कसारा बाजार, त्रिपोलिया गेट, चांदनी चौक, डालूमोदी बाजार, जूनी कलाल सेरी, माणक चौक, दौलतगंज आदि क्षेत्रो की सफाई के साथ ही रात्रिकालीन सफाई के तहत सैलाना बस स्टेण्ड से अलकापुरी चौराहा, नगर निगम से सैलाना बस स्टैण्ड, धानमण्डी, बजाजखाना, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखीपुल, शहीद चौक, डालूमोदी बाजार, घांस बाजार, नौलाईपुरा, कसारा बाजार, त्रिपोलिया गेट आदि क्षेत्रों की सफाई करवाई गई।
नगर निगम द्वारा नियुक्त सहयोगी संस्था टीम डिवाईन व टीम स्वंय सिद्ध द्वारा नागरिकों को गीले कचरे के लिये हरा तथा सूखे कचरे के लिये नीला कचरा पात्र रखने व निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालने की समझाईश के साथ ही नागरिकों को सफाई संबंधी शिकायत दर्ज कराने व शिकायत का त्वरित निराकरण कराये जाने हेतु स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds