December 26, 2024

श्रीनगर की फ्लाइट्स फुल, धारा-144 के बावजूद लौट रहे हैं कश्मीरी

AIR-POART-BHOPAL

जम्मू-कश्मीर,07 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। जम्मू-कश्मीर राज्य के विभाजन और अनुच्छेद-370 पर मोदी सरकार के फैसले के बाद घाटी का माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है. राज्य में हिंसा की एक भी खबर अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन राज्य में धारा 144 लागू है. इस बीच श्रीनगर के लिए जाने वाली फ्लाइट्स फुल बताई जा रही हैं. दिल्ली-श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट में पर्यटक नहीं बल्कि स्थानीय लोग जा रहे हैं. इसमें कुछ सैन्य बल भी शामिल हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में उठाए गए कुछ कदम के बाद देशभर में अटकलों का बाजार गरमा गया था. सरकार ने राज्य में 25 हजार अतिरिक्त जवानों को भेजने का फैसला किया था. इसके दो दिन बाद ही सुरक्षा एडवाइजरी जारी करते हुए अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तुरंत कश्मीर से बाहर जाने की सलाह दी, साथ ही एयरफोर्स और सेना को भी हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था.

22 साल के कामरान चंडीगढ़ में पढ़ाई करते हैं. उन्होंने बताया कि वह सोमवार को राज्यसभा में गृहमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उन्होंने बताया कि घरवालों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा मैं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. हाल ही में हमारे कॉलेज में एसएसपी चंडीगढ़ ये सुनिश्चित करने आए थे कि हम सुरक्षित हैं, लेकिन मैंने कश्मीर जाने का फैसला कर लिया था.

पंपोर के एक 30 वर्षीय व्यापारी इमरान अशरफ का कहना है कि वह पहाड़गंज के एक होटल में ठहरे थे, लेकिन उन्हें होटल छोड़ने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि उनसे होटल में कहा गया कि आप कश्मीर से हैं और आप लोग आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं. इसके बाद मैं फौरन एयरपोर्ट के लिए निकल गया. 12 घंटे के इतंजार के बाद मुझे फ्लाइट मिल गई.

श्रीनगर के मुनीषा और मुद्दस्सिर ने कहा ‘हम घर वापस जा रहे हैं. हम वहां सबसे सुरक्षित हैं.’ मुख्तार वानी अपने 2 साल के बेटे और पत्नी के साथ श्रीनगर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि उनका दिल्ली में भी घर है, लेकिन उनका परिवार श्रीनगर में रहता है, इसलिए घर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे जो भी होगा, देख लेंगे.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds