January 23, 2025

शिल्पा लुनिया बनी सीए

रतलाम,१९ जुलाई (इ खबरटुडे)। कु.शिल्पा विनोद लुनिया ने इंस्टीट्यूट आफ चार्टड एकाउन्टेन्ट आफ इण्डिया द्वारा मई २०१२ में आयोजित सीए फायनल (दोनो ग्रुप) की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
बचपन से ही मेधावी छात्रा शिल्पा लुनिया ने इस परीक्षा में सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शकों,परिजनों को दिया है। शिल्पा के चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट बनने पर परिजनों,ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है।

You may have missed