January 23, 2025

शहीद दिवस पर दो मिनिट का मौन धारण किया गया

DSC_6721

रतलाम,30,जनवरी( ई खबर टुडे)।शहीद दिवस 30 जनवरी को प्रदेश के साथ ही रतलाम में भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बलिदान दिवस और अन्य शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण किया गया। कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में आयोजित मौन धारण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, अपर कलेक्टर जितेन्द्र सिंह चौहान, सुश्री निशा डामोर, संयुक्त कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कामिनी ठाकूर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों को तीस जनवरी को प्रदेश भर में स्मरण करते हुए पूर्वान्ह 11 बजे सभी कार्य और गतिविधियाँ रोककर दो मिनिट का मौन धारण किया गया।

शहीद दिवस 30 जनवरी को पूर्वान्ह 10 बजकर 59 मिनिट पर प्रथम सायरन एक मिनिट तक बजाया गया। फिर दो मिनिट के बाद अर्थात 11 बजकर दो मिनिट से 11 बजकर तीन मिनिट तक ऑल क्लियर सायरन बजाया गया।

You may have missed