November 22, 2024

व्‍यापारी की हत्‍या के विरोध में मंदसौर में बंद

मंदसौर,31 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। व्यापारी वीरेंद्र ठन्ना की हत्या के विरोध में स्‍थानीय लोगों ने बी पी एल चौराहे पर चक्काजाम कर मानव श्रृंखला बनाई ।

इस दौरान पुलिस प्रशासन पर नाकामी का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की गई।इसके बाद गांधी चौराहे पर शव को रखकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही दोपहर 2 बजे तक मंदसौर बंद का आव्हान भी किया गया।
 आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा
बुधवार रात लगभग 8 बजे बीपीएल चौराहे से वीरेंद्र पिता रामप्रताप ठन्ना शुक्ला कॉलोनी स्थित निवास की तरफ जा रहे थे तभी सुचित्रा टॉकीज के पास बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो नीचे उतरे और वीरेंद्र ठन्ना पर एक साथ चार गोलियां दाग दी। दो गोली उनके पैर में और दो कमर में लगी।
अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस को घटना स्थल से चार खाली कारतूस व एक जिंदा कारतूस मिला है। मूलतः फतेहगढ़ ग्राम के मूल निवासी वीरेंद्र ठन्ना की होटल नीलम के सामने रोहित इंटरप्राइजेस के नाम से दुकान है और वे वहीं से लौट रहे थे।

You may have missed