November 15, 2024

विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण सत्र 27 अगस्त को

रतलाम 26 अगस्त (इ खबरटुडे)। विक्रेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना सत्र वर्ष 2017-18 की जिला नियोजन प्रक्रिया का प्रारम्भ किया जाना है। नियमानुसार जिला नियोजन के मुख्य पहलुओं तथा जिला योजना समिति की भूमिका के बारे में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं जिला योजना समिति के सदस्यों के लिये दिनांक 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उन्नमुखीकरण सत्र का आयोजन किया गया है।

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बताया हैं कि बैठक में विकेन्द्रीकृत एवं एकीकृत जिला योजना वर्ष 2017-18 की तैयारियों पर चर्चा की जावेगी। बैठक में जनपद स्तर/नगरीय निकाय स्तर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर टेªनर्स, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के साथ विभाग प्रमुखों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रशिक्षण में सभी जिला स्तरीय विभाग प्रमुख के द्वारा अपने विभाग की विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की जावेगी।
भूतपूर्व सैनिकों के रिक्त पदों पर भर्तीयॉ
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जिला सैनिक कल्याण कार्यालय रतलाम द्वारा बताया कि जिले की समस्त पात्र इच्छुक भूतपूर्व सैनिकों के पदों पर भर्ती की जाना है। इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला सैनिक कल्याण अधिकारी होमगार्ड कालोनी के सामने नगरा रोड़ रतलाम पर सम्पर्क कर सकते है।

You may have missed

This will close in 0 seconds