वध के लिए ले जाए जा रहे सौ से अधिक गौवंश पकडे,दो आरोपी हिरासत में
रतलाम,25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले की सरवन पुलिस ने दो ट्रकों में भरकर वध के लिए ले जाए जा रहे एक सौ दस गौवंश पकडे। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
सरवन थाना प्रभारी मदन मीणा ने बताया कि मुखबरि से मिली सूचना के आधार पर केदारेश्वर घाट से जा रहे दो ट्रकों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई,तो इन ट्रकों में क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे गए कुल 110 बैल और बछडे पाए गए। पुलिस ने इस बैलों और बछडों को मुक्त करवा कर सैलाना स्थित गौशाला में रखा है। पुलिस कार्यवाही के दौरान एक ट्रक में सवार दो आरोपी मौका पाकर वहां से भाग निकले,जबकि दो आरोपियों को पकड लिया गया है।गिरफ्तार आरोपियों के नाम शफीक पिता रफीक पठान 35 नि.जावरा तथा अख्तर पिता अजीम 36 नि.मुल्तानपुरा मन्दसौर बताए गए है।
टीआई श्री मीणा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार,बैल व बछडों को भीलवाडा (राजस्थान) के शाहपुरा से लाया गया था और इन्हे इन्दौर की ओर ले जाया जा रहा था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरुध्द पशु क्रूरता अधिनियम एवं गौवंश वध प्रतिषेध अधि.के तहत प्रकरण दर्ज किए जाएंगे