November 17, 2024

रतलाम :अज्ञात आरोपी ने फरियादी का फेसबुक हैक कर रिश्तेदारों से ट्रांसफर करवाए 10 हजार रूपये

रतलाम,15 मई (इ खबरटुडे )। लॉकडाउन के दौरान साइबर क्रांइम पहले से कई अधिक बढ़ चूका है। इस कठिन दौर में जिले के कई लोग ठगी का शिकार हो चुके है। अब तक साइबर क्रांइम को अंजाम देने वाले आरोपी नकली बैंककर्मी बन कर एटीऍम नम्बर मांग कर तथा पेटीएम जैसी एप्लीकेशन पर आये ओटीपी की मांग कर ठगी की वरदात को अंजाम देते थे।

वही रतलाम शहर में ठगी का रोचक मामला सामने आया है। जहां एक अज्ञात आरोपी ने एक युवक का फेसबुक हैक कर उसी के रिश्तेदार से करीब १० हजार रूपये की मांग करते हुए रूपये ट्रांसफर करवा लीये।

जानकारी के अनुसार नवीन पिता बज्रमोहन गर्ग 38 वर्षीय निवासी ऑफिसर कॉलोनी के फेसबुक अकाउंट को अज्ञात आरोपी ने हैक कर उसकी मित्र सूची में शामिल रिश्तेदारों से मैसेज में बात कर रूपये की मांग करते हुए 10 हजार रूपये ट्रांसफर करवा लीये । मामले का खुलासा रिश्तेदारों दवारा दिये रूपये वापस मांगे जाने पर हुआ।

मामले का खुलासा होने पर फ़रियादी नवीन ने दो बत्ती थाने पर पहुच कर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

You may have missed