May 17, 2024

शुक्रवार को 22 जिलों के 2129 श्रमिक रतलाम आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए

रतलाम,15 मई (इ खबरटुडे)। गुजरात में लॉक डाउन में फंसे मध्य प्रदेश के श्रमिकों को अपने घर लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई। विशेष व्यवस्था के तहत शुक्रवार को भी विशेष मजदूर ट्रेन रतलाम रेलवे एंट्री प्वाइंट पर आई । ट्रेन से प्रदेश के 22 जिलों के 2129 श्रमिक रतलाम आकर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए।

शुक्रवार को बड़वानी जिले के सर्वाधिक 1128 श्रमिक रतलाम आकर अपने गृह जिले की ओर रवाना हो गए ।इसके अलावा झाबुआ,धार ,खरगोन ,अलीराजपुर ,रीवा ,खंडवा, इंदौर मंदसौर ,नीमच ,देवास ,भिंड ,सीधी ,सिंगरौली,जबलपुर ,शहडोल ,बालाघाट ,अनूपपुर सतना, दमोह,सीहोर,छतरपुर के श्रमिक भी रतलाम आकर बसों द्वारा अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए।

रतलाम रेलवे स्टेशन पर विगत आठ मई से विशेष ट्रेनों द्वारा गुजरात से श्रमिकों के आने का सिलसिला सतत जारी है।शुक्रवार को भी कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा उपस्थित रहकर श्रमिकों तथा उनके परिजनों के लिए रेलवे स्टेशन पर समस्त प्रबंध कराए गए ।

बसों में भोजन पानी बिस्किट रखवाया गया उनका सामान सैनिटाइज करवाया गया स्टेशन पर मेडिकल चेकअप किया गया । सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया 47 बसों से श्रमिक अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए ।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा भी मौजूद रहकर कानून व्यवस्था तथा अन्य जरूरी बिंदुओं पर कार्य किया गया ।सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती ,जमुना भिड़े ,निगमायुक्त एस.के सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार सहित पुलिस राजस्व शिक्षा ,नगर निगम, मंडी प्रधानी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सुबह 6:00 बजे से रेलवे स्टेशन मै अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।

उल्लेखनीय है कि अब तक रतलाम में मध्य प्रदेश के 45 जिलों के 12374 श्रमिक रेलवे स्टेशन एंट्री प्वाइंट पर आ चुके हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds