माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में महापरिषद की बैठक संपन्न
भोपाल 22 अगस्त (इ खबरटुडे)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज यहाँ निवास पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय की महापरिषद और प्रबन्ध समिति की बैठक में विश्वविद्यालय को उत्कृष्टता संस्थान के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिये केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय या केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से मान्यता दिलाने की पहल की जायेगी।
महापरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय की प्रबंधन उपसमिति गठित की जायेगी। इसके अध्यक्ष जनसंपर्क मंत्री होंगे। प्रशासनिक कार्यों को अविलंब सम्पादित करने के लिये इस उपसमिति को कुछ अधिकार दिये गये हैं।श्री चौहान ने विश्वविद्यालय की अकादमिक गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का विस्तार किया जाये। उन्होंने विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर के विस्तार के संबंध में समिति गठित करने को कहा।
अध्ययन की जरूरत को देखते हुए नये अध्ययन केन्द्र खोलने पर भी सहमति
बैठक में जनसम्पर्क मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, वित्त मंत्री जयंत मलैया, सांसद आलोक संजर एवं महापरिषद के सदस्यगण चंदन मित्रा, सुश्री रूचि विजयवर्गीय, कैलाश चंद्र पंत, हिमांशु द्विवेदी, हितेश शंकर, कुलपति ब्रजकिशोर कुठियाला,उमेश उपाध्याय, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एस.के. मिश्रा एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा उपस्थित थे।