महाकाल में पुजारी ने विधायक से मांगे रुपए, थमाया नोटिस
घट्टिया विधायक की शिकायत पर मंदिर प्रशासन ने तलब किया जवाब
उज्जैन03 अगस्त (इ खबरटुडे)। महाकाल मंदिर में एक बार फिर रुपए लेने का मामला सामने आया है। घट्टिया विधायक सतीश मालवीय ने मंदिर प्रशासन ने इसकी शिकायत की है। मामले में अफसरों ने पुजारी को नोटिस थमाकर जवाब तलब किया है। पड़ताल के बाद निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है।
मंगलवार को घट्टिया विधायक सतीश मालवीय दोपहर करीब 11.30 बजे पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंचे थे। उस समय अन्य पुजारियों के साथ एक पाट पर पूर्व मंदिर समिति सदस्य तथा पुजारी महेश उस्ताद बैठे थे। उन्होंने विधायक व उनके साथ आए लोगों को पूजन कराया। आरोप है कि पूजा संपन्न होने के बाद उन्होंने विधायक से रुपए की मांग की। बार-बार मांगने पर उस समय तो विधायक ने रुपए दे दिए।
बाद में मामले की लिखित शिकायत मंदिर प्रशासन से की। अपनी शिकायत में विधायक ने लिखा की पाट पर बैठकर बेजा रुपए की मांग करने से मंदिर की साख खराब हो रही है। साथ ही अन्य लोगों के सामने उनका अपमान भी हुआ है। विधायक की शिकायत मिलने पर मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंदिर प्रशासन ने घटना के समय के वीडियो फुटेज देखे तथा मौजूद कर्मचारियों से भी चर्चा की। प्रथमदृष्ट्या शिकायत सही पाए जाने पर पुजारी को नोटिस थमाकर जवाब मांगा गया है। जवाब मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई संभावित है।