December 25, 2024

मवेशियों से भरे 4 वाहन पकड़े

 4 आरोपी पकड़ाए

उज्जैन, 25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। आगर से महाराष्ट्र की ओर जा रहे मवेशियों से भरे चार ट्रकों को भैरवगढ़ पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है। ट्रकों से कुल 68 मवेशी बरामद हुए हैं्। वहीं व्यापारी मौके से फरार हो गए।
भैरवगढ़ टीआई राकेश कुमार नेन को मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए नईखेड़ी रेलवे क्रासिंग के समीप से चेकिंग के दौरान चार ट्रकों को रोककर उनमें से मवेशी बरामद किए। पुलिस ने ट्रक क्र. एमपी 09 जी 8263, एमपी 16 जीए 0379, एमपी 09 एचएफ 8049 और आरजे 20 जी 5709 से तलाशी में कुल 68 मवेशी बरामद किए। पुलिस ने आरोपी चालक कय्यूम पिता मुंशी खां, तेजसिंह पिता दुलेसिंह, अर्जुन पिता मोहन निवासी आगर और दिलीप पिता बाबूलाल निवासी पिपलोनकलां को गिरफ्तार किया है। वाहन में सवार मवेशी मालिक पुलिस की घेराबंदी के दौरान कूद कर फरार हो गए। टीआई नेन ने बताया कि आरोपी मवेशियों को वाहन में भरकर महाराष्ट्र कटने के लिये ले जा रहे थे। उनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, गो वंश वध अधिनियम सहित अन्य धाराओें में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के दौरान एसआई मनीष सोनी, पीएसआई तिलक तारोले, एएसआई केके मालवीय, इंगोरिया प्रधान आरक्षक कनीराम, आरक्षक चंद्रविजय, सैनिक ईश्वर और महेश की अहम भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds