February 2, 2025

बेटे का नाम पात्रता सूची से कटवा दिया,क्रोधित महिला ने सरपंच को चप्पल से पीटा

logo NEW1

शिवपुरी17 फरवरी (इ खबरटुडे)। पोहरी में आयोजित खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले में एक महिला ने सरपंच की चप्पल से पिटाई कर दी। ग्राम ठेवला की महिला पांचो पत्नी रामहेत आदिवासी का आरोप है कि उसके बेटे का नाम इंदिरा आवास कुटीर पात्रता सूची में था लेकिन सरपंच उमेश यादव ने नाम सूची से कटवा दिया।

इसी कारण कई दिनों से क्रोधित पांचो आज आपा खो बेठी और मेले में लोगों के बीच ही सरपंच पर तड़ातड़ चप्पलों की बारिश कर दी। बात इस हद तक बढ़ी कि हस्तक्षेप करने एसडीएम अंकित अस्थाना को स्टेज से नीचे आना पड़ा। बाद में सरपंच पोहरी थाणे में महिला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करा रहा है।

You may have missed