November 17, 2024

बीजेपी पर भरोसे और प्यार देने के लिए यूपी की जनता को हृदय से धन्यवाद -मोदी

नई दिल्ली ,11 मार्च(इ खबरटुडे)।उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के वोटों की काउंटिंग जारी है। रुझानों में यूपी में बीजेपी को तीन चौथाई बहुमत मिल चुका है। यहां बीजेपी की 15 साल बाद सत्ता में वापसी होने जा रही है। वहीं, उत्तराखंड के रुझानों में भी बीजेपी को बहुमत मिल चुका है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। मणिपुर के रुझानों में बीजेपी को बढ़त है।गोवा में कांग्रेस आगे चल रही है। इस बीच, मायावती ने कहा, “चुनाव में बीएसपी को जनता ने नहीं, ईवीएम ने हराया। चुनाव रद्द होना चाहिए।” नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, “लोगों के बीजेपी पर भरोसे और प्यार देने के लिए शुक्रिया।” 32 साल में यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत…

भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी
मोदी ने ट्वीट में ये भी कहा, ” यूपी की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं। बीजेपी की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है। काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं। काशी के लोगों को शत-शत नमन। उत्तराखंड की जीत बेहद खास है। देवभूमि के लोगों का आभार। मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी। 10 साल तक अकाली दल-बीजेपी की सरकार को सेवा का मौका देने के लिए पंजाब के लोगों का शुक्रिया।”
मोदी ने ये भी कहा, “बीजेपी को मिले अभूतपूर्व सपोर्ट से अभिभूत हूं। युवाओं ने जमकर समर्थन दिया। मैं बीजेपी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को सैल्यूट करता हूं। उन्होंने बिना थके जमीनी स्तर पर काम किया और और लोगों का विश्वास जीता।”

You may have missed