December 24, 2024

प्रख्यात कवि प्रतीक दवे के घर में चोरी

 रतलाम4सितम्बर(इ खबरटुडे)। । पैलेस रोड पर शुक्रवार सुबह एक मकान में घुसे युवक ने चोरी की कोशिश की। घरवालों के जागने पर वह छत से कूदकर श्रीमालीवास की तरफ भाग गया। घटना में कोई सामान चोरी नहीं हुआ इसलिए थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। पैलेस रोड पर घटना एस्सार पेट्रोलपंप के पास बैंककर्मी दिलीप पिता जगदीशछंद्र दवे के घर में हुई। श्री दवे ने बताया सुबह पांच बजे आवाज सुनकर नींद खुली तब उन्हें अलमारी के सामने एक युवक खड़ा दिखा। अलमारी खुली थी। उन्होंने पकड़ने की कोशिश की तो युवक धक्का देकर छत पर भाग गया। पीछा किया तो पड़ोसी की छत पर कूदा और वहां से कूदकर श्रीमालीवास की तरफ भाग गया। बैंककर्मी दवे के बेटे प्रख्यात कवि प्रतीक दवे ने बताया उनके पिता बड़ोदा बैंक में हेड कैशियर हैं। पिछले महीने उनकी बैंक के सामने से बाइक भी चोरी हो गई थी।
वार्तालाप संवाद समाप्त |

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds