December 24, 2024

पेट्रोल-डीजल के रोज रेट बदलने का विरोध, 28 को डीलर नहीं करेंगे परचेस

23_05_2015-petrolpump22

भोपाल,24 जून (इ खबरटुडे)। देश भर में अब हर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम बदलने लगे हैं और इस बदलाव से परेशानी भी शुरु हो गई है। पेट्रोल पम्पों पर डिस्प्ले बोर्ड नहीं लगने से उपभोक्ताओं को सही रेट पता नहीं चलने के कारण पम्पों पर विवाद की स्थिति बन रही है तो पेट्रोल पम्प डीलर और ट्रांसपोर्टर भी परेशान हैं। इसी के चलते पेट्रोल पम्प डीलर्स अब विरोध स्वरूप 28 जून को पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदने का फैसला लिया है।

दरअसल अब एक दिन में रात 12 से सुबह 6 तक पेट्रोल -डीजल के अलग-अलग रेट रहते हैं। इसके साथ ही दूरी के हिसाब से भी रेट में बदलाव होने से ग्राहक भी लड़ने लगा है। ऐसे में वाहन चालकों को बिल तो अलग-अलग रेट के मिलेंगे, लेकिन इन पर तारीख एक ही रहेगी। लिहाजा ट्रांसपोर्टर्स, व्यापारियों और पेट्रोल पंप मालिकों को अलग -अलग हिसाब रखना पड़ रहा है।

काली पट्टी बांधकर काम-
मप्र पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह के मुताबिक हम सरकार के निर्णय का विरोध करते हैं और सभी डीलर 28 जून को नो परचेस के तहत डिपों से माल नहीं लेंगे और विरोध स्वरूप पम्पों पर काम करने वाले काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

ऑडिट में होगी मुश्किल-
हैंडसेट मशीन हर पेट्रोल पंप पर नहीं है और मैन्युअल बिल ही दिए जाते हैं। इसमें समय और तारीख नहीं रहती है। किसी मोटर मालिक ने रात 1 बजे पेट्रोल डलवाया तो भी तारीख वही रहेगी और सुबह 7 बजे बाद डलवाया तो भी तारीख वही रहेगी लेकिन भाव अलग रहेगा। ऐसे में बिल अलग-अलग होने और मैन्युअल होने से ऑडिट आपत्ति भी आ सकती है।

आठ दिन में लगातार घटे पेट्रोल और डीजल के रेट-
तिथि पेट्रोल डीजल

16 जून 72.82 61.59
17जून 72.56 61.40
18 जून 72.23 61.20
19 जून 71.96 61.06
20 जून 71.85 61.00
21जून 71.85 61.00
22 जून 71.74 60.98
23 जून 71.52 60.88

फैक्ट फाइल-
-राजधानी में प्रति माह करीब 8500 किलोलीटर पेट्रोल और 12000 किलोलीटर डीजल की खपत
-हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के करीब 34 पम्प,इंडियन ऑयल के 29, भारत पेट्रोलियम के 20 तथा एस्सार और रिलांयस के तीन-तीन पम्प हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds