January 11, 2025

निमंत्रण न मिलने से भडके सांसद,मंत्री ने कहा कार्यवाही करेंगे

bhuriya20.6

शहर विधायक को भी आडे हाथों लिया सांसद भूरिया ने

रतलाम,20 जून (इ खबरटुडे)। भाजपा सरकार की दो साल की उपलब्धियां बताने रतलाए आए केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवध्र्दन उस समय असहज हो गए जब सांसद कांतिलाल भूरिया ने उन्हे शासकीय आयोजन में निमंत्रण नहीं दिए जाने पर अपनी नाराजगी जताई। केन्द्रीय मंत्री डॉ.हर्षवध्र्दन ने इस गलती के लिए प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। सांसद भूरिया ने विधायक चैतन्य काश्यप को भी आडे हाथों लिया।
रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल भूरिया आज रतलाम में थे,और केन्द्रीय मंत्री डॉ.हर्षवध्र्दन के आगमन के मौके पर जिला प्रशासन ने कालिका माता परिसर में हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया था। सांसद भूरिया ने दोपहर को सर्किट हाउस में बुलाई एक प्रेस वार्ता में प्रशासन और भाजपा नेताओं पर आरोप लगाया कि वे जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रहे है। शासकीय आयोजन में सांसद और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाना चाहिए था,लेकिन उन्हे कोई निमंत्रण नहीं दिया गया। सांसद श्री भूरिया ने यह भी कहा कि उन्होने स्वयं कलेक्टर को फोन लगाकर आयोजन के बारे में जानकारी ली। सर्किट हाउस में चल रही सांसद की पत्रकार वार्ता के समय केन्द्रीय मंत्री डॉ.हर्षवध्र्दन भी सर्किट हाउस में ही थे। डॉ.हर्षवध्र्दन जैसे ही एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सर्किट हाउस से निकलने लगे,सांसद कांतिलाल भूरिया ने उन्हे रोक लिया और निर्वाचित सांसद को शासकीय आयोजन का निमंत्रण नहीं दिए जाने की शिकायत की। डॉ.हर्षवध्र्दन ने श्री भूरिया से कहा कि उन्हे प्रशासन द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि सांसद को कार्यक्रम की पूरी सूचना दे दी गई थी और आमंत्रण भी दिया गया था। डॉ.हर्षवध्र्दन ने श्री भूरिया से कहा कि वे तो कार्यक्रम में श्री भूरिया का इंतजार कर रहे थे। डॉ.हर्षवध्र्दन ने कहा कि जिला प्रशासन ने उन्हे गलत जानकारी दी है,वे जिम्मेदार अधिकारियों के विरुध्द कार्यवाही करने के लिए लिखेंगे। सांसद व मंत्री की बहस के दौरान शहर विधायक चैतन्य काश्यप गाडी में ही मौजूद थे। सांसद भूरिया ने विधायक को भी आडे हाथों लिया। उन्होने कहा कि काश्यप जी इस तरह की राजनीति मत कीजिए।

You may have missed