November 22, 2024

दिवाली से पहले PM नरेंद्र मोदी का धनतेरस गिफ्ट

नई दिल्ली 5 नवम्बर (इ खबरटुडे)। : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दीपावली और धनतेरस से पहले सोने से जुड़ी 3 स्कीम को लॉन्‍च किया है. प्रधानमंत्री ने भौतिक रुप में सोने की मांग को कम करने और देश में बिना उपयोग के पडे 20,000 टन सोने को उपयोग में लाने के लिये तीन योजनाओं को जारी किया. प्रधानमंत्री ने पहला ऐसा सोने का सिक्का और बुलियन जारी किया जिस पर राष्ट्रीय चिन्ह् अशोक चक्र और महात्मा गांधी का चित्र अंकित है. कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 20,000 टन सोना बेकार पडा है, सोना महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण पहलू है.

स्वर्ण बांड योजना
रिजर्व बैंक ने स्वर्ण बांड के लिये 2,684 रुपये प्रति 10 ग्राम का मूल्य तय किया है. बांड के लिये आवेदन पांच नवंबर से 20 नवंबर तक स्वीकार किये जाएंगे.सोने की भौतिक खरीद के समक्ष विकल्प उपलब्ध कराने के मकसद से लायी गयी इस स्वर्ण बांड योजना के तहत निवेशकों को 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. निवेशक दो ग्राम से लेकर अधिकतम 500 ग्राम मूल्य तक के बांड खरीद सकते हैं.

बेकार पड़े सोने को बैंकिंग प्रणाली में लाना है मकसद
स्वर्ण मौद्रीकरण योजना (जीएमएस) 2015, मौजूदा स्वर्ण जमा योजना, 1999 का स्थान लेगी. हालांकि स्वर्ण जमा योजना के तहत बकाया जमा को उसकी परिपक्वता अवधि तक चलाने की अनुमति होगी. सरकार ने सितंबर में जीएमएस को मंजूरी दी थी. इसका मकसद बेकार पड़े 5,40,000 करोड़ रुपये के 20,000 टन सोने के एक हिस्से को बैंकिंग प्रणाली में लाना है.
स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपलब्ध
शुरुआत में भारत स्वर्ण मुद्रा 5 और 10 ग्राम में उपलब्ध होंगे. 20 ग्राम की बट्टी उपलब्ध होगी. एमएमटीसी के आउटलेट्स के जरिए 5 ग्राम के 15,000 सिक्के, 10 ग्राम के 20,000 सिक्के और 3,750 स्वर्ण ब

You may have missed