mainधार

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, किशोरी घायल

धामनोद5 नवम्बर(इ खबरटुडे)।नगर के समीप कालाआम चौराहा पर फोरलेन के फूडी होटल के सामने दोपहर करीब 1 बजे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक घायल हो गया। उपचार के लिए इंदौर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के अनुसार बाइक एमपी-11, एमपी-1368 को ट्रक पीजी-07- एएस-2786 ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार मोहन (22) पिता गोपाल निवासी लंगड़पुरा (बालीपुर बुजुर्ग) मनावर की मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठी रवीना (17) पिता पूनमचंद निवासी बालीपुर घायल हो गईं। घटना के तुरंत बाद घायलों को नगर के शासकीय अस्पताल लाया गया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया, मगर रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। घटना इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। युवती को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीरज अब्राहम भी पहुंचे। उन्होंने ने बताया कि बालिका धरमपुरी के उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।

 

Back to top button