January 22, 2025

दिग्गज एक्टर विजू खोटे का निधन, ‘शोले’ में ‘कालिया’ बनकर जीता था दर्शकों का दिल

EFreIRPUEAAikrx

नई दिल्‍ली,30 सितंबर (इ खबर टुडे)।बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता विजू खोटे का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने मराठी फिल्मों के साथ-साथ अन्य भाषाओं में भी उल्लेखनीय काम किया था। विजू खोटे को फिल्म शोले में ‘कालिया’ के बेहद लोकप्रिय किरदार के लिए जाना जाता है।

उन्होंने अपने डायलॉग, ‘सरदार मैने तुम्हारा नमक खाया है’ ने दर्शकों का बखूबी दिल जीता था। फिल्म शोले के बाद उन्होंने आमिर खान-सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में रॉबर्ट की भूमिका निभाई थी। विजू खोटे ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद मराठी फिल्म पंथ में निगेटिव रोल निभाकर यह साबित कर दिया था वह हर रोल में फिट हैं।

You may have missed