mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी, IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह समेत कईं कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

चेन्नई,30 सितंबर (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे। एक दिन के इस दौरे पर प्रधानमंत्री आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के अलावा कईं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंच प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।

मोदी आज अपने इश दौरे पर आईआईटी मद्रास के दीक्षात समारोह में हिस्सा लेने के अलवा सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितर समारो में शामिल होंगे। वहीं आईआईटी मद्रास अनुसंधान पार्क में स्टार्टअप्स पर प्रदर्शनी भी देकेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान आईआईटी के छात्रों को संबोधित भी करेंगे और इसके लिए उन्होंने छात्रों से ट्वीट कर विषय पर आईडियाज भी मांगे थे।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी दोपहर 2 बजे तक दिल्ली लौट सकते हैं।

Related Articles

Back to top button