January 23, 2025
dem

झाबुआ,02 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। मेघनगर के पास डैम में डूबने से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मदरानी स्कूल में पदस्थ शिक्षक मनोज सिकरवार अपने परिवार के साथ घर से 5 किमी दूर बने डैम में पिकनीक मनाने गए थे।

इसी दौरान उनके बेटे भास्कर(11) का पैर फिसल गया उसे बचाने के लिए बेटी भूमि(9) ने हाथ पकड़ा और दोनों डूबने लगे। यह देख मनोज भी पानी में कूद गए और तीनों की मौत हो गई।

वहां मौजूद अन्य लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और ग्रामीणों को दी, जिसके बाद शवों को बाहर निकाला गया। मनोज मेघनगर में ही रहते थे, जब ये खबर उनके मोहल्ले के लोगों को लगी तो वहां शोक छा गया।

You may have missed