डकैती की योजना बनाते ७ धराए.
डकैती की योजना बनाते ७ आरोपी गिरफ्तार, ६देशी पिस्टल, ३देशी बोर के कट्टे,१ रिवाल्वर व ७ जिंदा कारतूस पकड़ाए।
रतलाम २४ जनवरी (ई-खबर टुडे) औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मुखबीर से सूचना मिलने पर शुक्रवार-शनिवार रात को घटला ब्रिज के नीचे नाले के पास डकैती की योजना बनाते हुए सात लोगों को पकडा। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 आग्नेय शस्त्र जब्त किए।
एसपी डॉ. आशीष ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पर बताया कि मुखबीर की सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के घटला ब्रिज के नीचे नाले के पास डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची टीम ने दबिश देकर आरोपियों को पकडा। गिर तार आरोपियों के कब्जे से 6 पिस्टल, 3 देशी 315 बोर के कट्टे, एक रिवाल्वर तथा 7 जिंदा कारतुस जब्त किए। गिर तार आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 भादिव तथा 25, 27 आ र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
यह हुए गिर तार
इस मामले में आरोपी नासीर (32) पिता पीर मोह मद शैरानी निवासी शैरानी पुरा, मोह मद सरफराज (20) पिता शेर जमाल पठान निवासी ग्राम निपानिया (पिपलौदा), अब्दुल कादिर (20) पिता अब्दुल हमीद मकरानी निवासी ग्राम चंदेरा थाना सालमगढ़ प्रतापगढ़ (राज.) दीपक (20) पिता जगदीशचन्द्र बोडदिया जाटव निवासी दिनदयाल नगर, अमजद खान उर्फ गब्बार (42) पिता पीर मोह मद पठान निवासी डोसी गांव तथा युनूस (36) पिता खेर मोह मद निवासी जावरा फाटक काजीखान की मस्जिद के पास को गिर तार किया।
इनकी रही सराहनी भूमिका
इस मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अजय सारवान, एसआई एमएल मीणा, पीएसआई राजमल दायमा, अमित कुशवाह, एएसआई केसी गोस्वामी, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, कल्याणसिंह, आरक्षक जितेन्द्र बारिया, शफीउल्ला खान, विजय पाल, राकेश पाण्डे, सेवाराम मालवीय ने कार्रवाई की। जबकि आरोपियों की धरपकड में एएसआई अनिल आचार्य, आरक्षक राहुल जाट, योगेन्द्र जादौन, हिमांशु यादव की सरहानीय भूमिका रही। एसपी डॉ. आशीष ने कार्रवाई करने वाली टीम को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की।