December 25, 2024

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में भारी बहुमत से पास

lok-sabha

नई दिल्ली,06 अगस्त(इ ख़बर टुडे)। अनुच्छेद 370 को समाप्त करने वाला पुनर्गठन बिल लोकसभा में वोट से पास हो गया है। बिल के पक्ष में 366 और विपक्ष में 66 वोट पड़े। समाजवादी पार्टी नें सदन से वाकआऊट किया।

इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि मैं अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के लिए पीएम मोदी को शत शत नमन करता हूं। अनुच्छेद 370 ने शंकाओं को जन्म दिया था. अनुच्छेद 370 कस्मीर को जोड़ने की राह में बाधा थी। उन्होंने कांग्रेस दल के नेता अधीररंजन चौधरी के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पीओके भी जम्मू और कश्मीर का अभिन्न हिस्सा है। केंद्र शासित प्रदेश को लेकर सदस्यों के मन में काफी सवाल है, लेकिन हालत सामान्य होते ही राज्य बना दिया जाएगा।

देश का बच्चा-बच्चा बोलता है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। हम ये क्यों नहीं बोलते कि यूपी देश का अभिन्न अंग है, तमिलनाडु देश का अभिन्न अंग है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 370 ने इस देश और दुनिया के मन में एक शंका पैदा कर दी थी कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है या नहीं।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां उपस्थित एक दो लोगों के अलावा किसी ने अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध नहीं किया। वो भी चाहते हैं कि 370 हट जाए, लेकिन उनके सामने वोटबैंक का प्रश्न आ जाता है। भारत की सीमाओं के अंदर कोई भी निर्णय लेने के लिए भारत के संसद के दोनों सदनों को पूरा संवैधानिक अधिकार है। जहां तक केंद्र शासित राज्य का सवाल है तो मैं देश और मुख्य रूप से घाटी के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि स्थिति सामान्य होते ही पूर्ण राज्य का दर्जा देने में हमें कोई संकोच नहीं होगा।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds