चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का सम्मान कल
कुपोषण मुक्त रतलाम अभियान की कार्यशाला भी होंगी
रतलाम ,02 अक्टूबर (ई खबरटूडे)।चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन नगर में कुपोषण मुक्ति के अभियान में सक्रिय भागीदारीं कर रहीं आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का 03 अक्टूबर को शाम 4 बजे बरबड स्थित विधायक सभागृह में समारोह आयोजित कर सम्मान करेंगा। इस मौके पर कार्यशाला का आयोजन भी होगा।
इसमें महापौर व महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनीता यार्दे एवं कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान का विशेष उद्बोधन होंगा। समारोह में कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ कुपोषण मुक्ति अभियान के तहत् लाभान्वित हो रहे बच्चों की माताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
फाउण्डेशन के समन्वयक निर्मल कटारिया ने बताया कि सम्मान समारोह व कार्यशाला का आयोजन फाउण्डेशन अध्यक्ष, विधायक, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में होगा। रतलाम में फाउण्डेशन द्वारा महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से 287 आंगनवाडी केन्द्रों पर कुपोषण मुक्त रतलाम अभियान चलाया जा रहा है। 2300 बच्चें कुपोषण के शिकार थे। जिनमें से करीब 1100 बच्चें कुपोषण से मुक्त हो गए है।
अभियान में सक्रिय भूमिका निभा कर उसे सफल बना रही सभी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को फाउण्डेशन सम्मानित करेंगा। उन कार्यकर्ता, सहायिकाओं एवं पर्यवेक्षकों को अतिरिक्त प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जाएगे, जिन्होंने कम वजन एवं अति कम वजन के बच्चों का वजन बढाने में महती भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि समारोह में कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त कर उनका वजन बढाने वाली 25 माताओं का भी सम्मान किया जाएगा।