December 25, 2024

क्रीड़ा भारती ने प्रदान किया राष्ट्रीय स्वरूप : काश्यप

DSC_3369

समापन एवं धन्यवाद समारोह का आयोजन

रतलाम,27 जनवरी(इ खबरटुडे)।क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा आयोजित 20 वां खेल चेतना मेला रंगोली सभागृह में समापन एवं धन्यवाद समारोह के साथ भव्य रूप से सम्पन्न हो गया। समारोह में 9 से 12 जनवरी तक आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेता, उप विजेता, श्रेष्ठ खिलाड़ियों व टीमों को पुरूस्कृत किया गया।

खेल चेतना मेला का लगातार विस्तार होना शुभ संकेत : पाटीदार
इस मौके पर खेल चेतना मेला के आयोजन को सफल बनाने वाले संयोजकों एवं सहयोगियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन एवं धन्यवाद समारोह में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।समापन एवं धन्यवाद समारोह को संबोधित करते हुए अतिथि राज्य कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार ने कहा कि खेल चेतना मेला का 20 वां आयोजन रतलाम की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जीवन में खेलों से ही अनुशासन आता है। आत्मा शुद्ध और शरीर स्वस्थ होता है। खेल चेतना मेला का लगातार विस्तार होना शुभ संकेत है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, राज्य योजना आयोग उपाध्यक्ष, विधायक एवं फाउण्डेशन अध्यक्ष चेतन्य काश्यप ने खेल चेतना मेला के 20 वें वर्ष में सफलतापूर्वक प्रवेश का श्रेय इसे आयोजित करने वाली टीम को दिया। उन्होंने कहा खेल मेला के प्रति खेल प्रशिक्षकों, प्राचार्यों और खिलाड़ियों सभी ने रूचि दिखाई है, जिससे इस वर्ष इसमें प्रविष्ठियां भी बढ़ी है। खेल ही ऐसा कार्य है, जो हारने के बाद जीतने की प्रेरणा देता है।
शरीर की स्वस्थता के साथ खेलों से अवसाद दूर करने की प्रेरणा भी मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खेल का नियमित स्थान होना चाहिये। रतलाम से शुरू हुए खेल चेतना मेला को क्रीड़ा भारती के माध्यम से राष्ट्रीय स्वरूप मिल रहा है। देश के कई स्थानों पर अब ऐसे आयोजन शुरू हो चुके हैं। खिलाड़ी इसके माध्यम से आगे बढ़कर राष्ट्रीय स्तर पर अपना एवं शहर का नाम रोशन करें। समारोह को नामली खेल चेतना मेला के संयोजक बाबुलाल कर्णधार व क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया ने भी संबोधित किया।

समारोह के आरम्भ में क्रीड़ा भारती के जिला सचिव अनुज शर्मा, आयोजन समिति के सचिव जयंत व्होरा, खेल संयोजकों एवं खेल सलाहकारों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर खेल चेतना मेला के तहत आयोजित 15 खेलों की विभिन्न स्पर्धाओं के पुरस्कार प्रदान किये गये। धन्यवाद समारोह के अन्तर्गत खेल चेतना मेला के आयोजन को सफल बनाने वाले संयोजकों व सहयोगियों का सम्मान किया गया। समारोह का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन द्वारा किया गया।
श्री गुरूतेग, हिमालया एवं संत मीरा श्रेष्ठ विद्यालय
समापन एवं धन्यवाद समारोह में श्रेष्ठ विद्यालय का खिताब श्री गुरूतेग बहादुर स्कूल एकेडमी, हिमालया इंटरनेशन स्कूल एवं श्री संत मीरा कान्वेंट स्कूल को प्रदान किया गया। विशेष रैली पुरस्कार शारदा गौरव स्कूल को मिला। बैण्ड में सरस्वती विद्या मंदिर प्रथम, जैन उ.मा.वि. द्रितीय एवं ज्योति कान्वेंट हा.से. स्कूल तृतीय रहे। मार्च पास्ट में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.वि. प्रथम एवं श्री गुरू तेग बहादुर पब्लिक हा.से. स्कूल द्रितीय रहे। खेल प्रतियोगिताओं में कुश्ती, खो-खो, तैराकी, एथलेटिक्स, टेबल-टेनिस, बेडमिन्टन, बास्केटबाल, कबड्डी, शतरंज, हॉकी, क्रिकेट, फुटबाल, व्हालीबाल, मलखम्ब के विजेता-उपविजेता, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार प्रदान किये गये। समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल संयोजक, सलाहाकार एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds