January 23, 2025

कलेक्टर ने तलाशी नये उद्योगो की संभावना

DSC_9693

रतलाम,26 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।कलेक्टर श्रीमती तनवी सुन्द्रीयाल, शहर एस.डी.एम. अनिल भाना, तहसिलदार अजय हिंगे तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्री मूरे ने ओद्यौगिक क्षैत्र रतलाम का भ्रमण किया जहॉ पहॅुंचकर उन्होने लकडी के फर्नीचर, अलमारी उद्योग, प्लास्टिक के पाईप उद्योग, खेलकुद सामग्री उद्योग के संचालको तथा कर्मचारियों से चर्चा की कलेक्टर ने उद्योग में लगने वाली लागत होने वाला खर्च तथा अनुमानित लाभ की भी प्रडताल की।उद्योग संचालकों ने जी.एस.टी. तथा चाईना बाजार के साथ प्रतियौगिता होने के कारण आने वाली मुश्किले बताई। कलेक्टर ने कार्यरत मजदूरो से मिलने वाले वेतन तथा कार्य के प्रति संतोष की भी पड़ताल की। कलेक्टर ने उत्पादन की पद्वतियो को बारिकी से परखा तथा उद्योग संचालको को कर्मचारियों के लिये सुरक्षा साधन जैसे मास्क तथा ईयर प्लग उपलब्ध कराने को कहा।
पुराने आबकारी कार्यालय के परिसर की भूमि पर स्थित जर्जर भवन को देखकर उन्होने कहा कि इस परिसर की भूमि का उपयोग मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्वरोजगार योजना में नए युवाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने की संभावनाएं तलाश कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

You may have missed