December 28, 2024

उप्र चुनाव में हारे मप्र में अंदरूनी कलह में उलझे कॉंग्रेसी

Congress-Logo

उज्जैन16 मार्च(इ खबरटुडे)पांच राज्यों चुनाव में पांच में से चार राज्यों में मुँह की खा चुकी कॉंग्रेस में अंदरूनी कलह से मध्यप्रदेश में फिर से पिछली बार परिणाम दोहराने स्थिति बनने लगी है । हाल ही पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नसीहत दी थी , उन्हे पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने पार्टी से बाहर करने की मांग रख दी है । उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपनी मांग साथ ही ओर भी नई बातों का खुलासा किया ।

पूर्व सांसद सज्जनसिंह वर्मा ने पत्र में लिखा था कि काँग्रेस के ही कुछ नेताओ ने पार्टी की इज़्ज़त मिठी मिलाने की सुपारी ले रखी है और ऐसी चिठ्ठीया मीडिया में प्रकशित करवा कर पार्टी को हँसी का पात्र बनाने की कोशिश की जाती है,जो बिल्कुल गलत है । वर्मा के बाद अब गुड्डू ने कॉंग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पूर्व सांसद वर्मा पर अनुशासनहीनता आरोप लगाते हुए वर्मा पार्टी से बाहर करने की मांग रखी है । प्रेमचंद गुड्डू ने अपने पत्र में और भी ढेर सारी बातों खोलकर रखते हुए पार्टी हित ओर पक्ष बात रखी है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds