इंदौर से गुजरात ले जाई जा रही 28 लाख की शराब पकड़ी
झाबुआ/पेटलावद04दिसम्बर(इ खबरटुडे)।आबकारी टीम ने रविवार अलसुबह 5 बजे पेटलावद के पास करड़ावद में एक ट्रक में अवैध रूप से गुजरात ले जाई जा रही हाई रेंज बीयर पकड़ी। संभवत: शराब इंदौर से लाई गई थी। ट्रक में आटे की बोरियों के नीचे छिपाकर बीयर की पेटियां रखी गई थी। दो लोगों को पकड़ा गया है। इसी रूट पर चार दिन पहले पिकअप वाहन से भी हाई रेंज व्हिस्की पकड़ी गई थी।
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सजेंद्र मोरी, बसंती भूरिया, राजेश मंडलोई, आबकारी उपनिरीक्षक आरएस पुरोहित सहित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रक नंबर एमपी 09 केसी 7365 को रोका।
ड्रायवर से पूछे जाने पर उसने बताया, ट्रक में आटे की बोरियां भरी हुई हैं। चेक किया तो आटे की बोरियां ही रखी हुई थी, लेकिन टीम ने जब पीछे की ओर रखी बोरियां हटवाई तो अंदर बीयर की पेटियां दिखाई दी। फौरन ट्रक को विभाग के गोदाम पर लाया गया। जब पेटियां उतरवाई गई तो अवैध शराब का जखीरा निकला।