January 23, 2025

५ किलो अवैध अफीम जब्त,दो गिरफ्तार

रतलाम,१९ अप्रैल(इ खबरटुडे)। जिले की नामली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लाख रु.अन्तर्राष्ट्रिय मूल्य की पांच किलो अवैध अफीम जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। नामली थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस गौरव तिवारी ने बताया कि मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार दोपहर को काण्डरवासा तिराहे पर हनुमान मन्दिर के समीप घेराबन्दी की। घेराबन्दी के दौरान काण्डरवासा की ओर से मोटर साईकिल पर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो लाख रु.मूल्य की पांच किलो पचास ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने दोनो आरोपियों को नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम दुर्गाशंकर पिता अनोखीलाल शर्मा ३६ नि.काण्डरवासा तथा सुरेन्द्रसिंह पिता जुझारसिंह राजपूत ३७ वर्ष नि.काण्डरवासा बताए गए है। अफीम ले जाने हेतु प्रयुक्त की जा रही  मोटर साइकिल क्र एमपी ४५ बी ३३१५ को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त की गई मोटर साईकिल किसी झाबुआ निवासी व्यक्ति की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अफीम दुर्गांशंकर की स्वयं की थी। उसके पास अफीम की खेती का पट्टा है। आरोपी ये अफीम हाई वे पर किसी को देने वाले थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

You may have missed