December 24, 2024

हिन्दू हित की बात कहने पर मिलने वाला… कट्टरवादी का लेबल स्वीकार्य

पत्रकारों से चर्चा में बोले डॉ. तोगड़िया, मोदी पर राय देने से इंकार

मंदसौर19 फरवरी (इ खबरटुडे)मंगलवार को मंदसौर आगमन पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के अन्तरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीणभाई तोगड़िया ने कहा कि आमिर अजमल कसाब और मोहम्मद अफजल की फांसी स्वागत योग्य तो है । लेकिन, यह एक देर से लिया गया फैसला है । देश के गृह मंत्री श्री सुशील कुमार शिंदे के हिन्दू आतंकवाद को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान को खुश करने का प्रयास है ।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भोजशाला में हुआ लाठीचार्ज गलत है, यह लोकतंत्र नहीं है । मुसलमानों के खुले विरोध, लेकिन भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा क्यों के प्रश्न को टालते हुए उन्होंने कहा कि वे भाजपा के प्रवक्ता नहीं है, जो इस संबंध बयान दें । इसी तरह की  प्रतिक्रिया उन्होंने प्रधानमंत्री और नरेन्द्र मोदी के संबंध में पूछे जाने पर भी दी । उनका कहना था कि जो हिन्दू हित की बात करेगा, समान नागरिक संहिता की बात करेगा, वह चाहे किसी भी दल को हो हिन्दू समाज उसे प्रधानमंत्री पद पर बिठाएगा । अब जिसे प्रधानमंत्री बनना हो वह पहले सार्वजनिक घोषणा करे कि वह हिन्दू हित में ंकाम करेगा । नरेन्द्र मोदी पर जब उनसे व्यक्तिगत राय देने को कहा गया तो उनका कहना था कि वे व्यक्तिगत राय बंद कमरे में तो दे सकते हैं, लेकिन सार्वजनिक जगह पर नहीं ।मैं हिन्दू समाज की शिक्षा की बात करता हूं, उनके रोजगार, व्यापार, सुरक्षा की बात करता हूं । यदि हिन्दू हित की यह बात कहने पर कोई मुझे कट्टरवादी कहता है तो मुझे यह लेबल स्वीकार्य है । मैं सौ करोड़ हिंदुओं के लिए शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार और राम मंदिर की बात कहता रहूंगा । यह बात ।

 

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds