हमारा अभियान , सीनियर सिटीजन का सम्मान अभियान चलाया
रतलाम 03 सितम्बर(इ खबरटुडे)।आज सीनियर सीटिजन पुलिस पंचायत रतलाम कोर कमेटी एवं एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन रतलाम द्वारा अति पुलिस अधीक्षक डाॅ प्रशांत चौबे का सम्मान किया गया । डा चौबे को गृह विभाग भोपाल द्वारा परम विशिष्ट श्रेणी सम्मान के. पी. रूस्तम जी अवार्ड 2015 की घोषणा होने पर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में सीनियर सीटिजन पुलिस पंचायत रतलाम कोर कमेटी के ए बी अग्रवाल, प्रमोद व्होरा, हर्ष दशोत्तर,हिमांशु जोशी, जितेन्द्र सिंह सोलंकी, महेश शर्मा , स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखिका श्रीमती वैदेही कोठारी,दिपाली आपते, सोनू यादव एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के राकेश सोनी, हिमांशु जोशी, संजय चैधरी, नितेश सोनी, श्रीराम शर्मा , श्याम धाकड , नरेन्द्र सोनगरा, हिम्मत जैथवार, सत्यनारायण राठी, शेरखान,नाहरू मोहम्मद, रूपचन्द्र पांचाल ,सुशील खरे विषेश रूप से उपस्थित थे।
स्टीकर लगाकर वरिष्ठो के सम्मान के लिये समझाइश दी गई
सम्मान समारोह के बाद ’’ हमारा अभियान , सीनियर सिटीजन का सम्मान अभियान’’ के तहत आटो , मेजिक तथा पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर सीनियर सिटीजन का सम्मान स्टीकर लगाकर वरिष्ठो के सम्मान के लिये समझाइश दी गई। सीनियर सीटिजन पुलिस पंचायत रतलाम में लगभग बारह हजार सदस्य बनाये जा चुके है एवं सीनियर सीटिजन पुलिस पंचायत रतलाम के माध्यम से कई मेडिकल कैम्प लगाये जा चुके है जिससे सीनियर सीटिजन सदस्यो के लिये सेवा कार्य किया जा रहा है।
डा चौबे के अनुसार हमारा अभियान , सीनियर सिटीजन का सम्मान अभियान से लोगो मे वरिष्ठो के प्रति सम्मान भावना को लाना है एवं वरिष्ठो को समाज मे विशिष्ट स्थान दिलाना है। सभी संस्थानो से निवेदन कर रहे की वे अपने कार्यालय पर स्टीकर लगाये और सभी जगह वरिष्ठो को सम्मान दिया जाय।