January 24, 2025

स्कार्पियो और डंपर की भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

katni1accident
कटनी,26 फरवरी(इ खबरटुडे)।रैपुरा थाना क्षेत्र में कुम्हारी के समीप एक डंपर और स्कार्पियो की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य घायल हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार स्कार्पियों में सवार होकर वीरेंद्र पिता दीपचंद, नत्थू सिंह, रामेश्वर पिता लीलाधर खटीक निवासी बलेह जिला सागर देरशाम कटनी आ रहे थे। इसी दौरान कुम्हारी के समीप हादसा हो गया, जिसमें वीरेंद्र जैन की मौत हो गई।

You may have missed