सोमवती अमावस्या पर उज्जैन में सिंहस्थ सा नजारा
उज्जैन,16 अप्रैल(इ खबरटुडे)। सोवमती अमावस्या के अवसर पर उज्जैन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिप्रा नदी में स्नान और महाकाल के दर्शन को पहुंचे। रामघाट पर नजारा बिल्कुल सिंहस्थ जैसा नजर आया। रविवार रात से ही यहां श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड भी भीड़ जमा है।
भीड़ को देखते हुए महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया गया है। भक्त नंदी हॉल के पीछे बेरिकेड्स से राजाधिराज महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। उधर मंगलनाथ मंदिर में भी भक्तों की सुविधा को देखते हुए भातपूजा बंद की गई है।
प्रदेशभर में नदियों में स्नान करने वालों की लगी भीड़
ओंकारेश्वर, महेश्वर, होशंगाबाद, नेमावर, जबलपुर के ग्वारीघाट सहित नरसिंहपुर में नर्मदा तटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कुछ जगह सोमवती अमावस्या पर मेला भी लगा गया। शिव मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ रही।