November 14, 2024

सैलाना थाने मे गुजरात के लोगों को लेकर विवाद, दोनों पक्षों ने की पुलिस में शिकायत

रतलाम,२५ नवम्बर(इ खबरटुडे)। जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करिया में रविवार रात भाजपा के गुजरात से आए नेताओं के एक व्यक्ति के घर पर जाने की बात को लेकर विवाद की स्थिति बन गई । इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। कांग्रेस कार्यकर्ता गुजरात से आए लोगों को सैलाना थाने ले गए। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता थाने पर जमा हो गए दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में लिखित में शिकायत की है। पुलिस ने उनसे कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत करें। जांच की जायेगी। इस पर दोनों पक्षो ने लिखित शिकायत की। जानकारी के अनुसार करिया निवासी शंकर पाटीदार ने शिकायत की है कि उनके घर पर मेहमान आए थे इसी बीच कुछ लोग आए और कहने लगे कि गुजरात के लोग यहां प्रचार क्यों कर रहे है। वे गाली गलौज कर गाड़ी में तोड़फोड़ करने की धमकी दी गई। उधर कांग्रेस पक्ष की तरफ से गिरधारी लाल पाटीदार आदि ने शिकायत की है कि सूचना मिली थी कि गुजरात के कुछ लोग आए हैं और वह भाजपा के होकर लोगों को प्रलोभन दे रहे । इस सूचना पर वहां पहुंचे थे। वे उन लोगों को पकड़कर थाने पर लेकर आए। गुजरात के लोगों को थाना पर लाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता सैलाना थाने पहुंचे वहां काफी देर तक गहमागहमी का माहौल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत ली इसके बाद थाने से भीड़ खत्म हुई

You may have missed

This will close in 0 seconds