December 30, 2024

सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश: 8 पुरुष और 2 महिला गिरफ्तार,एक आरक्षक निलंबित

sex reket

उज्जैन ,17 अगस्त (इ खबर टुडे)।उज्जैन पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा अनैतिक कार्यो के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मक्सी रोड उद्योगपुरी में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश मारी। इस दौरान पुलिस की टीम ने दो महिलाओं सहित आठ पुरुष को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार सीएसपी पल्लवी शुक्ला और उनकी टीम ने रविवार शाम को पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सी रोड उद्योगपुरी के एक मकान में दबिश दी। इस दौरान मकान के अंदर एक पार्टी चल रही थी। पार्टी में दो महिलाओं सहित 8 पुरुष भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान दैहिक शोषण भी किया जाना था।

पुलिस की टीम ने वहां से 2 महिलाओं सहित 8 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्ति जनक सामग्री भी जप्त की है।। पुलिस आरोपियों को पकड़ कर पंवासा थाने लेकर आई। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल पुलिस को काफी समय से मक्सी रोड उद्योग पुरी क्षेत्र में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना मिल रही थी। यही कारण है कि रविवार देर रात को पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके दबिश दी। यहाँ पंवासा थाने के एक आरक्षक की भूमिका संदिग्ध पाई गई ।आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds