September 29, 2024

सीमा विवाद के बीच सरकार का बड़ा फैसला, लद्दाख में 54 मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू

नई दिल्ली,25 जून (इ खबरटुडे)। सीमा विवाद के बीच भारत सरकार ने लद्दाख में LAC के इलाके में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने पर जोर दिया है. लद्दाख में 54 मोबाइल टावर लगाने का काम शुरू हो गया है. LAC के नजदीक डेमचोक में भी मोबाइल टावर लगेगा. नुब्रा में 7, लेह में 17, जंसकार में 11 और कारगिल में 19 मोबाइल टावर लगाए जाएंगे.

इसी बीच, सेना प्रमुख एमएम नरवणे लद्दाख दौरे से दिल्ली वापस लौट आए हैं. सेना प्रमुख नरवणे, CDS बिपिन रावत को लद्दाख के हालात की जानकारी देंगे. सेना प्रमुख सरकार को भी हालात की जानकारी देंगे. सेना प्रमुख ने 2 दिन लद्दाख में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की.

भारत ने लद्दाख में शक्तिशाली टी-90 भीष्म टैंक को तैनात किया है. यानी लद्दाख में भारतीय सेना ने अपने सबसे मजबूत हथियार से चीन को चुनौती दी है. सीमा पर लगभग 2 महीने से चीन के साथ विवाद चल रहा है. चीन ने अपनी सीमा में टैंक, तोप, बख्तरबंद गाड़ियों और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है. इसका जवाब देने के लिए इसी महीने भीष्म टैंक को लद्दाख के मोर्चे पर लाया गया है और इसे आप 73 वर्षों में भारत का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी कह सकते हैं.

लद्दाख के डेमचोक और स्पांगुर गैप इलाके में रेतीली जमीन और सपाट मैदान हैं. इन दोनों इलाके में भीष्म अपनी पूरी रफ्तार से आगे बढ़ सकते हैं. डेमचोक इलाके में पांच महत्वपूर्ण PASS यानी रास्तों की सुरक्षा भी ये टैंक कर सकते हैं. डेमचोक और स्पांगुर गैप से चीन का महत्वपूर्ण G219 हाई वे लगभग 50 किलोमीटर दूर है और अगर यहां लड़ाई हुई तो भारतीय टैंक चीन के इस हाईवे को आसानी से निशाना बना पाएंगे.

इसलिए लद्दाख में भीष्म टैंक तैनात किया गया
असल में गलवान घाटी के बाद अब भारत और चीन के बीच टकराव का मुख्य मुद्दा पेंगॉन्ग झील बन चुकी है. चीन ने पेंगोंग झील के फिंगर 8 से लेकर फिंगर 4 तक कब्जा कर लिया है और अब वहां पर सैन्य निर्माण कर रहा है, जिसपर भारत को सबसे ज्यादा आपत्ति है लेकिन लद्दाख में भीष्म की एंट्री के बाद यहां का शक्ति संतुलन भारत के पक्ष में आ गया है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds