सीएम हेल्पलाइन में संतुष्टिदायक निराकरण करें, शिकायत अटेंड नहीं करने पर अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
रतलाम,31 अगस्त(इ खबरटुडे)। सीएम हेल्पलाइन में सभी विभाग शिकायतों, आवेदनों का संतुष्टिदायक निराकरण करें। किसी भी लेवल पर शिकायत अटेंड नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्देश कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने सोमवार को समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं कार्यक्रमों की समीक्षा की। राज्य शासन के निर्देशानुसार नीट तथा जेइ एग्जाम के लिए रतलाम जिले के विद्यार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने तथा वापस लाने के लिए वाहन व्यवस्था के निर्देश कलेक्टर द्वारा जिला परिवहन अधिकारी को दिए गए।
जिले के विद्यार्थियों की सूची तैयार करने तथा लाने-ले-जाने की संपूर्ण व्यवस्था के लिए कलेक्टर द्वारा डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत, जिला परिवहन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक की टीम बनाकर सफलतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए।
बीपीएल हितग्राहियों को पात्रता पर्ची प्रदान करने के लिए 3 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पात्र हितग्राहियों को राशन हेतु पात्रता पर्ची की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। नगर निगम तथा अन्य अधिकारियों द्वारा पात्रता पर्ची उपलब्ध कराने में विलंब संबंधी विभिन्न कारण बताए जाने पर कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि हमें परिणाम चाहिए, स्टोरी नहीं सुनाएं।
इस दौरान समीक्षा में पाया गया कि जनपद पंचायत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में प्रगति अच्छी है परंतु फिर भी पेंडेंसी ज्यादा है। जनपद बाजना तथा सैलाना की प्रगति अपेक्षाकृत ठीक नहीं पाए जाने पर कलेक्टर द्वारा एसडीएम सैलाना को सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। जनपद पिपलोदा की सीईओ को सतत कार्य करने के निर्देश दिए गए।