November 1, 2024

सिंहस्थ क्षेत्र में पानी और सीवर लाइन अब भी कमजोर स्थिति में दावे के विरुद्ध हकीकत

सब हेडिंग- मंत्री और अधिकारियों के दावे की सच्चाई खोल रही शिकायतें
उज्जैन,16अप्रैल (इ खबरटुडे)।सिंहस्थ क्षेत्र में पानी और सीवर लाइन की स्थिति अब भी कमजोर बनी हुई है। जो दावे किये जा रहे हैं उसके विरुद्ध हकीकत शिकायतों से सामने आ रही है। प्रभारी मंत्री और अधिकारियों के दावे की पोल शिकायतें खोल रही है।

प्रतिदिन ढेरों शिकायतें विभिन्न झोन अंतर्गत जमा हो रही हैं। सिर्फ जुबानी जमाखर्च किया जा रहा है काम नहीं। यह स्थिति सिंहस्थ के दरमियान बड़ा संकट खड़ा कर सकती है। सिंहस्थ 2016 संभवत: पानी और सीवर लाइन की समस्या को लेकर सर्वाधिक याद किया जाएगा। कारगर कार्य योजना पर काम नहीं सिर्फ जुबानी खर्च के चलते ही यह स्थिति निर्मित हुई है। हाईटेक योजना में धरातल पर स्थिति धड़ाम होती दिख रही है।

 गुरुवार और शुक्रवार को विभाग के अधिकारी और प्रभारी मंत्री की और से व्यवस्थाएं पूर्ण करने का दावा किया गया है इसके विरुद्ध शुक्रवार को विभिन्न झोन अंतर्गत सीवर लाइन और पानी की लाइन के लिये दर्ज हुई शिकायतों की यहां बानगी प्रस्तुत की जा रही है।
पानी की समस्या 
भूखंड क्रमांक 56/2 से 6, 57/13 से 15, 60/1, 65/1, 71/3 में टंकी का कार्य शेष भूखंड क्रमांक 78/2 में टंकी नहीं है और टंकी स्टेंड पड़ा है। इसी प्रकार भूखंड क्रमांक 83/1 और 9, 100/4, 120/1, 124/9 से 23-36, 127/2, 140/1, 141/1 और 150/3 जो कि सिद्धवट गेट के पास है इनमें टंकी स्थापित करने का काम शेष है। ये सभी सिद्धवट सेक्टर में हैं।
सेक्टर 21 झोन क्रमांक 6 – यंत्र महल मार्ग के सहायक सेक्टर अधिकारी ने पीने के पानी की टंकी रखने के लिये पाइंट निर्धारित कर बताए थे। शुक्रवार तक एक भी टंकी नहीं रखी गई। इसी प्रकार इसी सेक्टर में जो टंकी स्थापित की गई उसका स्टेंड धस गया। टंकी गिरने की संभावना है इसे लेकर ठेकेदार को कई बार निर्देश दिये किन्तु अब तक स्थिति जस की तस है।
दत्त अखाड़ा भूखंड क्रमांक डीए 258 ब्रह्म कुमारी आश्रम के पीछे माँ शिप्रा अन्नपूर्णा क्षेत्र में पीने के पानी की टंकी नहीं रखी गई। नल कनेक्शन भी नहीं हुआ है।
यहां नहीं पानी की लाइन
खाकचौक सेक्टर अंतर्गत भूखंड क्रमांक 302/2, 224, 447/8, 445/6, 440, 385/1, 386/2, 387/1, 441/2, 219/2, 220/7, 229/2 मैं पानी की सप्लाय लाइन ही नहीं है। दर्जनों भूखंडों में इस तरह पूरे मेला क्षेत्र में पानी का लाइन ही नहीं होने से पानी का संकट खड़ा होना वाजिब है। ये तो कुछ एक भूखंडों की बानगी दी जा रही है। वास्तविक स्थिति में तो यह संख्या बड़ी हो सकती है।
यहां नहीं सीवर लाइन
खाक चौक सेक्टर अंतर्गत भूखंड क्रमांक 219/1/3/5, 218/4, 323/ए, 203/3/5, 341/1, 401/1, 240/ए, 248/3/5/7/8, 260/1/3, 238/3/6, 240, 241, 341/2/5, 434/1/2, 229/1/2, 219/2, 220/7, 421, 244/1, 290, 446/1, 266/4, 276, 385/1, 386/2, 387/1, 441/2, 260/2, 262/6, 244/1, 474/2, 342/6, 338/3, 229/2, 432, 457/4/2, 440, 474/1, 427/2, 441/2, 399, 302/2, 364/2, 365/5, 495/5/6 में सीवर लाइन की कनेक्टीवीटी ही नहीं है। ऐसी स्थिति में इन भूखंडों पर स्थापित शौचालयों में एकत्रित होने वाला सीवर कहां और कैसे ले जाया जाएगा।
 इसी प्रकार दत्त अखाड़ा क्षेत्र अंतर्गत भूखंड क्रमांक डीए 237, 238, 239, 245, 246 चित्रकूट अन्न क्षेत्र में शौचालयों को ढंका नहीं है न ही सेप्टीक टैंक से इसका कनेक्शन है और न ही शौचालय का सुपर स्ट्रक्चर बनाया है। यही हाल भूखंड क्रमांक डीए 186, 187, 189 गुरु शरणानंदजी हरेराम आश्रम के हैं। यहां माड्यूलर शौचालय रखे जाना हैं जिसकी अपेक्षा लंबे समय से है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds

Patel Motors

Demo Description


Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds