उज्जैन

सिंहस्थ क्षेत्र के कई अखाड़ों में विदेशियों की पहली पसंद बनेगी कुटिया

इस बार एसी कार्टेज के साथ ही कुटिया का रहेगा क्रेज
 
उज्जैन,28 फरवरी(इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )।सिंहस्थ-2016 वैसे तो कई मायनों में हाईटेक बताया जा रहा है। इसकी तैयारी भी भरपूर की जा रही है।

इसके उलट साधु-संतों के लगने वाले बड़े-बड़े पाण्डालों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये एक अलग ही व्यवस्था की जा रही है। वातानुकूलित (एसी) कार्टेज के साथ ही इस बार पाण्डालों में कुटिया का क्रेज भी भरपूर रहेगा।
घास की कुटिया पहली पसंद के रुप में निर्मित
दत्त अखाड़ा और उजडख़ेड़ा झोन में बड़े संतों के पाण्डाल लगेंगे। यहां घास की कुटिया पहली पसंद नजर आ रही है। वैसे तो अभी कुछ ही क्षेत्रों में इनका निर्माण शुरु हो सका है। इसके बावजूद पाण्डालों में निर्माण के लिये यहां पहुंचे विभिन्न कारीगरों के अनुसार घास की कुटिया पहली पसंद के रुप में निर्मित करवाई जा रही है।
वातानुकूलित कार्टेज के लिये अभी से बुकिंग
वातानुकूलित कार्टेज तो बनेंगे ही सिंहस्थ क्षेत्र बडऩगर रोड स्थित महानिर्वाणी अखाड़ा के पाण्डाल में घास की कुटियाओं का बड़ी संख्या में निर्माण किया जा रहा है। कारीगरों के मुताबिक वातानुकूलित कार्टेज से भी अधिक ठंडी घास की कुटिया साबित होगी। गौरतलब है कि सिंहस्थ अप्रैल-मई के दरमियान भीषण गर्मी का प्रकोप बना रहता है। ऐसे में विदेशी श्रद्धालुओं से सैलानियों के लिये यह समय विपरीत होता है। अधिकांश विदेशी सैलानी ही वातानुकूलित कार्टेज के लिये अभी से बुकिंग करवा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button