सिंहस्थ की सबसे महत्वपूर्ण सड़क पूर्ण
उज्जैन पश्चिम बायपास पूर्ण, आवागमन प्रारम्भ
उज्जैन 24 नवम्बर(इ खबरटुडे)। सिंहस्थ-2016 के लिये तैयार किया गया 14.29 कि.मी लम्बा उज्जैन पश्चिम बायपास(इनर रिंग रोड) पूर्ण हो गया है। 94.3 करोड़ रूपये की राशि से निर्मित इस मार्ग पर आवागमन प्रारम्भ हो गया है। म.प्र. सड़क विकास निगम द्वारा यह सड़क समय पूर्व तैयार की गई है। यह टोल मार्ग है। उल्लेखनीय है कि इस मार्ग की पूर्णता की तिथि 31 दिसम्बर-2015 थी।
आधुनिक मशीनों से बनाये गये इस टूलेन मार्ग में दो रेलवे ओव्हर ब्रिज, दो फ्लाय ओव्हर और एक रिव्हर ब्रिज है। सिंहस्थ में निर्मित इस महत्वपूर्ण सड़क से इन्दौर-उज्जैन फोरलेन, बड़नगर रोड तथा उन्हेल-नागदा मार्ग को जोड़ा गया है। उज्जैन-इन्दौर फोरलेन पर शांति पेलेस होटल के निकट से निकल कर यह मार्ग उन्हेल रोड पर मदरसे के यहां पूर्ण होता है।
निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर मेला क्षेत्र में घूम सकेंगे
सिंहस्थ-2016 की दृष्टि से यह सर्वाधिक महत्वपूर्ण सड़क है जो सांवराखेड़ी सेटेलाईट टाऊन और उन्हेल रोड पर स्थापित होने वाले सेटेलाईट को परस्पर जोड़ेगी। यह सड़क सांवराखेड़ी सेटेलाईट टाऊन से शुरू हो रहे मेला क्षेत्र के आसपास एक-एक किलो मीटर की दूरी से गुजरती है जिसमें मेला अवधि में आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन सहित इच्छित क्षेत्र तक पहुंच सकेंगे और निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर मेला क्षेत्र में घूम सकेंगे।
बिना शहर में प्रवेश किये भारीवाहन रतलाम, मंदसौर जायेंगे
इस मार्ग के बन जाने से अब भारी वाहन बिना उज्जैन नगर में प्रवेश किये बड़नगर से होकर रतलाम, बांसवाडा, तथा उन्हेल मार्ग से नागदा होकर जावरा, मंदसौर, कोटा व उदयपुर की ओर आ-जा रहे हैं।