सावन ने किया निराश अब भादों से आस
रतलाम,4 अगस्त (इ खबरटुडे)। इस बार सागर में सावन बरसा तो है, लेकिन झूमकर नहीं। जोरदार वर्षा नहीं होने से इस बार सावन ने लोगों को निराश ही किया है, लेकिन अभी भादों से आस है। इस साल बारिश का आंकड़ा औसत से कम रह सकता है। अभी तक जिले में औसत 4 इंच बारिश कम हुई है। वैसे सप्ताह भर से अधिक समय से आसमान बादलों से ढका हुआ है, लेकिन पिछले दो दिनों से बूंदें बरस नहीं रहीं। रिमझिम के अलावा कभी कभार कुछ देर की बारिश ने सावन का अहसास कराया। इस सीजन में अभी तक 358 .4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तक औसतन 455.1 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी।
शनिवार को भी दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। लोगों को अच्छी बारिश का अब भी इंतजार है। नदियों, कुओं और अन्य जल स्रोतों में अभी पर्याप्त पानी नहीं आया है। स्थानीय भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम में अगस्त माह तक 18 इंच के करीब बारिश होती है। करीब तीन साल पहले 2009 में भी कम बारिश हुई थी, लेकिन आंकड़ा औसत से कुछ कम ही रहा था। बारिश नहीं हेने से शनिवार को तापमान में बढा महसुस हुआ। लोग गरमी से परेशान हेते रहे। शनिवारको अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 अधिक था। वातावरण में आर्द्रता बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में जिले के किसी विकास खण्ड में बारिश दर्ज नहीं की गई है। सावन के बीत जाने के बाद अब लोगों को भादौ में बारिश की उम्मीद है।
धोलावाड़ डेम में पानी बढ़ा
शहर की पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्त्रोत धोलावाड़ डेम में बारिशके पहले 38 0 मीटर पानी था। जिले में हुई अब तक की बारिश में ही धोलावाड डेम का स्तर 38 9 मीटर के लगभग पहुंच गया है। डेम की क्षमता 395 मीटर है। निगम के जल प्रदाय विभाग के प्रभारी पवन सोमानी के अनुसार धोलावाड़ डेम में इतना पानी है कि शहर की पेयजल आपूर्ति में कोई परेशानी नहीं आएगी।
शनिवार सुबह आठ बजे तक जिले में बारिश की स्थिति
विकास खण्ड 24 घन्टे में बारिश 1 जून से अब तक पिछले वर्ष
आलोट 00.00 359.4 415.6
जावरा 00.00 378 .0 38 0.0
पिपलौदा 00.00 344.0 495.2
बाजना 00.00 314.0 391.0
रतलाम 00.00 396 .6 58 8 .4
सैलाना 00.00 358 .3 46 1.0
औसत 00.00 358 .4 455.2
(आकड़े मिमी में)