सामूहिक विवाह सामाजिक प्रगति के द्योतक -प्रभारी मंत्री श्री जैन
25 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 80 जोडे विवाह बंधन में बंधे
रतलाम 23 अप्रैल (इ खबरटुडे)। प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं जिला प्रभारी मंत्री पारस जैन आज पाटीदार समाज व्दारा ग्राम धराड में आयोजित किए 25 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मिलित हुए। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाना समाज की आवश्यक भी है और यह सामाजिक प्रगति का द्योतक भी है। इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक समरसता में वृद्धि होती है और सामाजिक बुराईयों का स्वतः विलोप हो जाता है।
पाटीदार समाज व्दारा आयोजित 25 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में 80 जोडें एक साथ विवाह के बंधन में बंधे। आयोजन समिति के अध्यक्ष पूनमचंद पाटीदार ने बताया कि कार्यक्रम में रतलाम,इंदौर,धार,नीमच इत्यादि स्थानों के परिवारों ने अपने पुत्र-पुत्रियों का विवाह इस सम्मेलन में किया। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री जैन की उपस्थिति ने समारोह को और अधिक गरिमा प्रदान की है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री का आयोजन समिति ने शाल एवं श्रीफल प्रदान करने के साथ ही साफा बांधकर सम्मानित किया।